ब्रिटेन की अदालत में पेश हुए विजय माल्या



लंदन, 16  मार्च (भाषा) : भारतीय  शराब कारोबारी विजय माल्या अपने खिलाफ चल रहे प्रत्यपर्ण के मामले की सुनवाई केसिलसिले में आज यहां ब्रिटेन की एक अदालत में पेश हुए। भारतीय जांच एजेंसियां वित्तीय संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी आदि के मामले में उनका पीछा कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि माल्या के खिलाफ यहां  वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेटी अदालत में सुनवाई चल रही है कि क्या उन्हें प्रत्यर्पित कर भारत भेजा जा सकता है या नहीं,  ताकि वहां उनके खिलाफ वहां की अदलत बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुनवाईकर सके। उनके खिलाफ  करीब 9,000  करोड़ रुपयेके कर्जों की धोखाधड़ीऔर हेराफेरी का आरोप है। माल्या 2अप्रैल तक जमानत पर बाहर हैं। हालांकि वह आज अदालत में पेश होने के लिए बाध्य नहीं थे,  फिर भी वह अदालत में पेश हुए।