नवरात्रि मांग से फ लों में तेज़ी -प्याज़ नरम

नई दिल्ली, 18 मार्च (एजेंसी): नवरात्रि मांग बढ़ने के कारण आजादपुर मंडी में आज विभिन्न फलों की कीमतों में तेजी का रूख रहा। जबकि उठाव न होने से प्याज व टमाटर में गिरावट रही। उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से मंडी में अंगूर के भाव 100 रुपए बढ़कर 600/ 1000 रुपए प्रति 10 किलो हो गये। सप्लाई कमजोर होने से मौसमी भी 30/38 रुपए से बढ़कर 35/42 रुपए प्रति किलो तथा चीकू के भाव 175/225 से बढ़कर 200/250 रुपए प्रति 10 किलो हो गये।  स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से सेब के भाव पांच/दस रुपए बढ़कर 50/90 रुपए प्रति किलो हो गये। जबकि विदेशी फलों में उठाव न होने से सेब के भाव 100 रुपए घटकर 2400/2600 रुपए प्रति 20 किलो तथा अमरूद थाइलैंड के भाव 220/260 से घटकर 210/230 रुपए प्रति किलो रह गये। ग्रेफू्रट के भाव भी 120/180 रुपए  से घटकर 100/150 रुपए प्रति कि लो रह गये। लोकल व दिसावरी मांग बढ़ने से मंडी में आलू के भाव 25/30 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 380/425 रुपए तथा यूपी के भाव 425/500 रुपए प्रति 50 किलो हो गये।  ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से टमाटर के भाव 50/70 रुपए मुलायम होकर 180/250 रुपए प्रति कैरेट रह गया। नवरात्रि के कारण ग्राहकी कमजोर होने से प्याज के भाव 30/50 रुपए घटकर राजस्थान के भाव 200/300 रुपए तथा नासिक के भाव 400/480 रुपए व गुजरात के भाव 300/360 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। लहसुन  व अदरक क भाव भी ग्राहकी कमजोर होने से पूर्व स्तर पर सुस्त रहे।