आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया  

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) : आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट शृंखला के औपचारिकता के मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। इस एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 97 रन का लक्ष्य 11-3 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही पिछले मैच में इंग्लैंड से आठ विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से किमिंसे ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जेस जोनासेन और मेगान शट को दो दो विकेट मिले। इंग्लैंड की टीम 96 रन पर आऊट हो गई। दोनों टीमें शनिवार को होने वाले फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं जबकि भारत तीनों मैच हारकर बाहर हो गया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली छह और एलिसे विलानी एक रन बनाकर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 12 रन था। इसके बाद एलिसे पैरी ने 32 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लानिंग ने 28 गेंद में 41 रन जोड़े। दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 85 रन जोड़े। लानिंग ने छठे ओवर में डेनियेले हेजेल को पांच चौके लगाकर 21 रन निकाले। पैरी ने अपनी पारी में नौ और लानिंग ने आठचौके लगाए। इंग्लैंड की कोई गेंदबाज उन पर अंकुश नहीं लगा सकी।