पति-पत्नी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या

शहीद भगत सिंह नगर, 5 अप्रैल (परषोत्तम बैंस) : यहां के मोहल्ला वाल्मीकि में पति-पत्नी की ओर से संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लेने की खबर है। आज जब सुबह इस घटना बारे मोहल्ले में पता लगा तो चारों ओर मातम छा गया और मोहल्ला पुलिस छावनी में तबदील हो गया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि रिक्की उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र मुखतियार वासी मोहल्ला वाल्मीकि जोकि स्वच्छ भारत अभियान योजना में बतौर सुपरवाईज़र का काम करता था, रोजाना की तरह सुबह काम पर चला गया और उसकी माता जोकि नगर कौंसिल अधीन सफाई सेवक है, वह भी ड्यूटी पर चली गई थी जबकि रिक्की का पिता लोगों अनुसार हार्ट का मरीज़ है और व दवाई खाकर चौबारे में ही पड़ा था। उन्होंने बताया कि जब करीब पौने आठ बजे रिक्की घर आया तो उसकी पत्नी पूनम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्री तिलक राज वासी कपूरथला छत वाले पंखे से लटक रही थी। उसने तुरन्त पूनम को नीचे उतारा और अपने क्षेत्र के एक गणमान्य को फोन पर जानकारी दी जिसने कहा कि तुम तुरन्त पूनम को अस्पताल पहुंचाओ। इस पर रिक्की पूनम को लेकर यहां के एक अस्पताल में पहुंचा गया और अंदर डाक्टर को यह कहर बाहर निकल आया कि आप ईलाज शुरू करो मैं पैसे लेकर आया। इसके बाद वह फिर अंदर गया तो डाक्टर की ओर से पूनम को मृतक करार दे दिया गया। लोगों अनुसार रिक्की घर आया और कोई ज़हरीली चीज़ खा ली। जब उक्त गणमान्य उसके घर पता करने आया तो रिक्की भी आंगन में गिरा पड़ा था। जब लोग उसको अस्पताल लेकर गए तो डाक्टर की ओर से उसको मृतक करार दे दिया गया। सूचना मिलते सार थाना सिटी नवांशहर के एसएचओ इंस्पैक्टर शाहबाज सिंह सहित पुलिस फोर्स मृतकों के घर पहुंच गए और पूरे मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई। जांच करने पर उनको मौत का कोई पुख्ता प्रमाण हाथ न लगा। आज दोपहर समय मृतक पूनम के पिता तिलक राज वासी कपूरथला ने थाना सिटी नवांशहर में आकर बयान दिए कि आज सुबह उनको फोन पर इस घटना बारे जानकारी मिली थी। जब दोनों पक्षों का नुकसान हो गया है जिस कारण वह किसी विरुद्ध कोई कानूनी कारवाई नहीं करवाना चाहते। उन्होंने यह भी बताया कि पूनम का विवाह 2017 में हुआ था। सिविल अस्पताल नवांशहर में एसएमओ डा. हरविन्द्र सिंह की ओर से लाशों के पोस्ट मार्टम के लिए डा. सौरव, डा. बलजीत और डा. हरप्रीत कौर का बोर्ड बनाया गया और लाशों का पोस्ट मार्टम करके उनके वारिसों के हवाले कर दी गईं है। करीब 6 बजे दोनाें का संस्कार पंडोरा मोहल्ला में कर दिया गया।