स्वयंभू जत्थेदारों द्वारा फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ विरुद्ध हुक्मनामा जारी

अमृतसर, 8 अप्रैल (जसवंत सिंह जस्स) : विवादों में घिरी धार्मिक फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ पर आज सरबत खालसा द्वारा स्वयंभू संगठनों द्वारा भी पाबंदी लगाये जाने का आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी आदेश जारी किया। इसके साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी आदेश जारी किया गया कि वह इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के लिए तुरन्त कार्रवाई करे और जल्दी ही 5-7 सिख विद्वानों का ‘सिख सैंसर बोर्ड’ बनाए, जो सिखों से संबंधित हर फिल्म को सिखी सिद्धांतों के अनुसार रद्द या रिलीज़ करने की मंज़ूरी दे। आज श्री अकाल तख्त साहिब में एकत्रता उपरांत श्री अकाल तख्त साहिब के मुतवाज़ी जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड और तख्त श्री दमदमा साहिब के मुतवाज़ी जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने अपना हुक्मनामा घंटा घर प्लाज़ा में जारी करने के अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह फैसला पांच सिंह साहिबानों द्वारा सिख सिद्धांत की रौशनी में दीर्घ विचार-विमर्श करने के बाद यह लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले भी सिख पंथ द्वारा इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोका गया था परन्तु अब फिर इस फिल्म का निर्माता हरिन्दर सिंह सिक्का पूरी तरह सिख सिद्धांत विरोधी हाथों में खेलता लग रहा है। यहां वर्णनीय है कि काफी समय नराज़ चल रहे एक जत्थेदार भाई अमरीक सिंह अजनाला आज की एकत्रता में शामिल नहीं हुए और तीन अन्य सिंहों को शामिल करके पांच सिंह साहिबान का हुकमनामे के लिए कोरम पूरा किया गया।
 

#हुक्मनामा