तेलंगाना सुरंग हादसा: मृतकों में तरनतारन के गुरप्रीत सिंह भी शामिल
चीमा कलां (तरनतारन), 10 मार्च (सुखदेव सिंह)- तेलंगाना के श्रीशैलम में 22 फरवरी को लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद सुरंग में फंसे 8 मज़दूरों में से सीमावर्ती गांव चीमा कलां निवासी गुरप्रीत सिंह का शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। गुरप्रीत सिंह के करीबी रिश्तेदार परगट सिंह ने बताया कि 9 मार्च की रात को कंपनी के अधिकारियों ने परिवार को फोन कर शव मिलने की सूचना दी थी।
#तेलंगाना सुरंग हादसा: मृतकों में तरनतारन के गुरप्रीत सिंह भी शामिल