बड़े किसानों के कर्ज़े माफ करने की जगह कुर्की की जाए : जाखड़

भवानीगढ़, 12 अप्रैल (जसप्रीत सिंह थिंद) : पंजाब सरकार द्वारा 6 जिलों के किसानों को कर्ज राहत सर्टीफिकेट वितरण के लिए संगरूर के गांव रामपुरा में करवाया गया राज्य स्तरीय समारेह उस समय बेरंग हो गया जब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह जो इस समारोह के मुख्य मेहमान थे, के न पहुंचने की ़खबर समारोह में उपस्थित पार्टी नेताओं तथा किसानों तक पहुंची। हलका विधायक विजयइन्द्र सिंगला की अगुवाई में हुए इस राज्य स्तरीय समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष तथा सदस्य लोक सभा सुनील कुमार जाखड़ ने संबोधन करते कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह द्वारा छोटे किसानों का 2 लाख तक का कर्ज हर हाल में माफ किया जाएगा जिसके तहत आज के इसे चौथे प्रांतीय स्तरीय समारोह दौरान कैप्टन सरकार द्वारा 6 ज़िलों के 72 हजार 748 किसानों का 485.69 करोड़ रूपए का कर्ज माफ करते उनको राहत सर्टीफिकेट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर एक लिस्ट जारी करते विभिन्न पार्टियां जिनमें आम आदमी पार्टी, अकाली दल के जत्थेदारों तथा जहां तक कि कांग्रेस के भी दो नेताओं जिन पर करोड़ों रूपए के कर्ज हैं, का कर्ज माफ करने की जगह इनकी कुर्की करने की मांग की। श्री जाखड़ ने कहा कि इन बड़े जिमीदारों तथा धनाड़ लोगों की कुर्की करने तथा इन पर कार्रवाई करने से अगर कैप्टन सरकार भागती दिखाई दी तो उन द्वारा सरकार का कड़ा विरोध किया जाएगा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के लोगों को हर संभव सहायता देने तथा पंजाब के बड़े स्तर पर विकास करने का दावा करते इस वर्ष के अंत तक पंजाब के छोटे किसानों के दो लाख तक के बैंकों के कर्ज माफ करने की बात दोहराई। उन्होंने अकाली दल तथा आप पार्टी को कोसते पंजाब के लोगों को इन दोनों पार्टियों से किनारा कर लोगों को कांग्रेस का साथ देने के लिए कहा। समारोह दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा किसानों का सारा कर्ज किश्तों में माफ करने का वादा कैप्टन अमरिन्द्र सिंह द्वारा हर हाल पूरा किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री राजिन्द्र कौर भट्ठल ने पंजाब की अकाली भाजपा सरकार द्वारा अपने समय में केन्द्र से लाये सूखा राहत फंड के 700 करोड़ रूपए न देने की निंदा करते कर्ज माफ करने पर कैप्टन सरकार की प्रशंसा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने बादल परिवार द्वारा पंजाब के लोगों को लूट कर अपने परिवार तथा रिश्तेदारों को वजीरी तथा सुविधाएं देने के आरोप लगाते पंजाब के लोगों द्वारा अकाली दल का सफाया करने पर खुशी प्रगट करते कैप्टन को पंजाब का रक्षक बताया। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना द्वारा पंजाब के लोगों को पैंशन तथा शगुन स्कीम जैसी सुविधाएं पहले के आधार पर देने का वादा किया। विधायक विजयइन्द्र सिंगला द्वारा यह समारोह उनके हलके में करवाने पर कांग्रेस सरकार का धन्यावाद करते भवानीगढ़ में मैडीकल कॉलेज बनाने तथा टरोमा सैंटर बनाने की मांग की। श्री सिंगला  की मांग पर कैबिनेट मंत्री त्रिपत राजिन्द्र सिंह बाजवा द्वारा गांव रामपुरा में स्टेडियम बनाने के लिए 25 लाख रूपए देने का ऐलान किया। समारोह दौरान अन्य के अलावा निर्मल सिंह शुतराणा, मदन लाल जलानपुर, रणदीप सिंह नाभा, दलवीर सिंह गोल्डी, गुरप्रीत सिंह बसी पठाना, सुरजीत सिंह धीमान सभी विधायक, मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, आई.जी. अमरदीप सिंह राय, डिप्टी कमिशनर संगरूर घनश्याम थोरी, जिला पुलिस कप्तान मनदीप सिंह सिद्ध , जिला पुलिस प्रमुख बरनाला हरजीत सिंह, मुहम्मद सदीक, हरचंद कौर घनौरी पूर्व विधायक, हैरी मान निजी सचिव मुख्यमंत्री, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजिन्द्र सिंह राजा के अलावा भारी संख्या में जिला संगरूर, बरनाला, पटियाला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब तथा एस.ए.एस. नगर से किसान पहुंचे हुए थे। समारोह दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए पंजाबी लोक गायक रणजीत बावा द्वारा अपनी अदा का प्रदर्शन किया गया।कैप्टन के न पहुंचने कारण लोगों में रोष की लहर : गांव रामपुरा में चल रहे प्रांतीय स्तरीय समारोह दौरान जैसे की राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री के कैलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने कारण मुख्यमंत्री के समारोह में न पहुंचने का ऐलान किया तो समारोह में मौजूद लोगों में रोष की लहर दौड़ गई। श्री बादल द्वारा मुख्यमंत्री के न पहुंचने संबंधी बात सुनते लोगों ने समारोह से किनारा करना शुरू कर दिया तथा खचाखच भरा मैदान कुछ ही मिंट में खाली हो गया। कैप्टन के न आने पर निराश होकर घरों को जा रहे किसानों का कहना था कि अपने मुख्यमंत्री के दर्शन करने के लिए वह सैंकड़े किलोमीटर से चलकर यहां पहुंचे थे परंतु अगर मुख्यमंत्री ने समारोह में नहीं आना था तो करोड़ों रूपए खर्च कर इतना दिखावा करने की क्या जरूरत थी।