फगवाड़ा में हालात सामान्य, भय का माहौल बरकरार

मेजर सिंह
फगवाड़ा, 17 अप्रैल : बैसाखी वाली सायं को दो गुटों में तकरार के बाद हुई लड़ाई से अशांत हुए फगवाड़ा में हालात चाहे सामान्य जैसे दिखाई दे रहे हैं, परन्तु लोगों में भय अभी भी व्याप्त है। फगवाड़ा के सभी बाज़ार खुले थे, परन्तु बाज़ारों में रौणक तथा बेखौफ होकर चलने की चहल-पहल कहीं भी नज़र नहीं आ रही थी। प्रवासियों की खरीददारी वाला केन्द्र बांसा वाला बाज़ार तथा बंगा रोड पर सभी शो रूम तो खुले थे, परन्तु ग्राहक न आने के कारण बाज़ारों से रौणक गायब थी। बांसा वाले बाज़ार में प्रवासी पंजाबियों की खरीददारी के विशेष शो रूम फ्रंटियर क्लाथ हाऊस के मालिक राजन कह रहे थे कि अप्रैल का पहला पखवाड़ा खरीददारी के रूप में बढ़िया होता है परन्तु इस बार दो अप्रैल के बंद से ऐसी नज़र लगी है कि दोबारा कभी सही ढंग से बाज़ार ही नहीं खुले तथा सारा बाज़ार मंदी के दौर से गुज़र रहा है। बांसावाले बाज़ार के साथ ही पड़ते बाल्मीकि मोहल्ले की तरफ भी सन्नाटा छाया हुआ था। इस मोहल्ले के चौक में बाल्मीकि भाईचारे के लोग इकट्ठे हो कर रैली निकाल रहे थे। बैसाखी वाले दिन रात को हुए झगड़े में इसी मोहल्ले के एक नौजवान के सिर में गोली लगी थी तथा वह इस समय लुधियाना के एक अस्पताल में गम्भीर हालत में है तथा एक अन्य घायल जालन्धर के अस्पताल में दाखिल है। गम्भीर रूप से घायल नौजवान की हालत को लेकर प्रशासन तथा लोग काफी चिंता में हैं। बताया जाता है कि प्रशासन का सारा ज़ोर इस समय घायल नौजवान के अभिभावकों को विश्वास में लेने को लगा हुआ है। घायलों के इलाज का सारा खर्च सरकार द्वारा किए जाने का आश्वासन दिया गया है। फगवाड़ा के अन्य बाज़ारों में भी रौणक नज़र नहीं आई। चार दिन से चौकों व रास्तों पर पहरा दे रहे पुलिस कर्मचारी भी काफी थके दिखाई दे रहे थे। बाल्मीकि भाईचारे के नेता मांग कर रहे थे कि उनके भाईचारे के लोगों पर दर्ज केस वापिस होने चाहिएं तथा उस मांग को लेकर ज़िला प्रशासन से मुलाकात भी की गई। डिप्टी कमिश्नर तैय्यब मोहम्मद तथा पुलिस प्रमुख संदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। चार लोग गोली चलाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा उनसे हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। एस.एस.पी. संदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए शिव सेना नेताओं को दिए दस गनमैन वापिस ले लिए हैं। शिव सेना नेताओं का आरोप है कि प्रशासन एक तरफा कार्यवाई कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस समय फगवाड़ा क्षेत्र में दो हज़ार पुलिस कर्मी तथा चार कम्पनियां बी.एस.एफ. की तैनात की गई हैं। आई.जी. जालन्धर जोन नौनिहाल सिंह की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्थिति का जायज़ा लिया गया तथा स्थिति पर नज़र रखने के लिए निर्देश दिए गए।