नशीले पदार्थों व 17 लाख की नकदी सहित दो काबू

संगरूर, 17 अप्रैल (सत्यम्/नरेश गाबा) : ज़िला पुलिस संगरूर ने दो व्यक्तियों को टैंपू छोटा हाथी सहित चार क्विंटल सुल्फा, 250 नशीली गोलियां, शिवम् बटी नाम की आयुर्वेदिक दवा जो पैकेटों में साढ़े सात किलो की मात्रा में मौजूद थी के अलावा 17 लाख की नकदी भी बरामद करने का दावा किया है। मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ इतनी मात्रा में बरामद होने संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला के सहायक थानेदार बसंत सिंह को मिली सूचना पर गांव मानवाला की सीमा में हरियाणा नंबर का टैम्पो (छोटा हाथी) काबू करते उसमें पैकिंगशुदा प्लास्टिक बाल्टियों में 4 क्विंटल सुलफा, आयुर्वेदिक शिवम् बटी जिसका वजन साढे सात किलो था के साथ 17 लाख रुपए भी नकद बरामद किए गए। टैम्पो में सवार व्यक्तियों की पहचान प्रितपाल सिंह मनी निवासी इन्द्रा कालोनी टोहाना जिला फतेयाबाद (हरियाणा) तथा शाम लाल काला गोबिंदपुरा कालोनी संगरूर के तौर पर हुई है। स. सिद्धू ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ दौरान यह सामने आया है कि प्रितपाल सिंह मनी टोहाना में बीड़ियों, सिगरेट की सप्लाई का काम करता है तथा इसकी आड़ में सुल्फा भी तैयार कर संगरूर में शाम लाल काला को 800 रूपए प्रति तोले के हिसाब से सप्लाई करता है। शाम लाल आगे 1200 रुपए के हिसाब से बेचता है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति पहले भी एक-दो चक्कर संगरूर लगा चुके हैं। टैम्पो में बरामद एक बैग जिस पर डाया ड्रम इंदोर का पता है उसमें शिवम् बटी नाम की आयुर्वेदिक दवा साढे सात किलो के वजन में मौजूद थी। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ दौरान बरनाला के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है जिससे अभी पूछताछ की जानी बाकी है। उन्होंने बताया कि नैट पर संबंधित आयुर्वेदिक दवा के पते की तलाश की जा रही है परंतु अभी कंपनी का पता सामने नहीं आया है। आयुर्वेदिक दवा के बरामद पाऊच संबंधी उन्होंने बताया कि चाहे पाऊच पर 1 रूपए का रेट है परंतु आगे यह तीन से सात रूपए तक बेचा जाता था। सिद्धू ने बताया कि आयुर्वेदिक दवा की आड़ में नशा सप्लाई करने का यह नया तरीका सामने आया है तथा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एकट तहत सदर धूरी में मामला दर्ज किया गया है। दोनों व्यक्तियों से बरामद 17 लाख की नकदी संबंधी भी पुलिस जांच कर रही है। इस अवसर पर एस.पी. हैडक्वार्टर स. हरजिन्द्र सिंह, सी.आई.ए. इंचार्ज विजय कुमार तथा रीडर स. मेजर सिंह भी उपस्थित थे।