पूर्व एस.एस.पी. ग्रेवाल ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

पटियाला, 18 अप्रैल (आतिश गुप्ता) : सरकारी नौकरी के दौरान अपनी आय की अपेक्षा अधिक जायदाद और अन्य सामान बनाने संबंधी दर्ज हुए केस का सामना कर रहे पूर्व जिला पुलिस प्रमुख सुरजीत सिंह ग्रेवाल ने विगत दिवस पटियाला की अदालत में आत्म समर्पण किया गया था, जिस पर अदालत ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भेज दिया था। इस के बाद पूर्व एस.एस.पी. सुरजीत सिंह ग्रेवाल को आज दौबारा सी.जे.एम. रमन कुमार की अदालत में पेश किया गया। जहां पर विजीलैंस पुलिस की तरफ से पुछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई। जिस का पूर्व एस.एस.पी. ग्रेवाल के वकील कुंदन सिंह नागरा की तरफ से विरोध किया गया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने सुरजीत सिंह ग्रेवाल को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जिस दौरान विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से उस से पूछताछ की जा रही है। यह मामला विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की पुलिस की तरफ  से मुकद्दमा नंबर 20 जो कि 21 दिसम्बर 2017 को 13 (1) (ई) र /और 13 (2) पी.सी. एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की तरफ  से दर्ज किए गए मामले में से जमानत हासिल करने के लिए पूर्व एस.एस.पी. सुरजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा पहले सैशन कोर्ट, फिर हाईकोर्ट और सुपरीम कोर्ट में ज़मानत अर्जी दायर की गई। जिस पर सुनवाई करने के बाद अदालत की तरफ से सभी को रद्द कर दिया गया है।