कठुआ, उन्नाव और सूरत दुष्कर्म मामलों के लिए न्यूयॉर्क में ‘जस्टिस रैली’

न्यूयॉर्क, 17 अप्रैल (भाषा) : कठुआ, उन्नाव और सूरत में बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति अपना आक्रोश ज़ाहिर करने और तुरंत न्याय की मांग करते हुए अनेक संगठन, सिविल सोसायटी और विभिन्न धर्मों को मानने वाले संगठनों ने एक साथ मिल न्यूयॉर्क में जस्टिस रैली निकाली। ‘‘यूनाइटेड फॉर जस्टिस रैली : अगेंस्ट द रेप इन इंडिया’’ का आयोजन ‘साधना’ (प्रगतिशील हिंदुओं का गठबंधन) ने नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले अन्य 20 समूहों के साथ मिलकर किया।  रैली का आयोजन मशहूर यूनियन स्क्वायर पार्क में महात्मा गांधी की प्रसिद्ध मूर्ति के पास 16 अप्रैल को किया गया। रैली में शामिल हुए वक्ताओं ने बच्चियों के साथ हुए ‘भयावह’ दुष्कर्म की घटनाओं की निंदा की और हर एक परिवार के लिए जल्द से जल्द न्याय की मांग की।