भारत बिजलीकरण में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है - विश्व बैंक

वाशिंगटन, 4 मई - विश्व बैंक ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा है कि करीब 85 प्रतिशत देश के लोगों को बिजली की पहुंच मिलने से भारत बिजलीकरण में बहुत अच्छा काम कर रहा है। विश्व बैंक ने ताज़ा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि 2010 और 2016 के बीच भारत ने 30 मिलियन लोगों को हर साल बिजली प्रदान की, जो किसी भी देश की अपेक्षा अधिक है। जबकि चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं, 1.25 बिलियन लोगों को अभी भी बिजलीकरण की पहुंच में लगाना बाकी है, जो देश की 15 प्रतिशत आबादी बनती है। यूनिवर्सल बिजली की पहुंच के माने तो लक्ष्य 2030 से पहले ही भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। इस संबंधी  विश्व बैंक में प्रमुख ऊर्जा अर्थशास्त्री विवियन फोस्टर ने जानकारी दी। यह रिपोर्ट उस वक्त प्रकाशित हुई है, जब हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि देश के सभी गांवों का बिजलीकरण हो चुका है।