संविधान एवं ‘विधि के शासन’ की जीत : गुलाम नबी आज़ाद

बेंगलुरु, 19 मई (वार्ता): कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने से पहले मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे को कांग्रेस ने संविधान एवं ‘विधि के शासन’ की जीत करार दिया है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि यह संविधान, विधि के शासन और कांग्रेस पार्टी की जीत है। आज़ाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये। कांग्रेस और जनता दल एस.के. विधायकों को बंधक बनाया और उनको कई तरह के प्रलोभन दिये गये, ये विधायक विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे।