रूस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 21 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के रूस दौरे पर रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका चौथा रूस दौरा है। यहां वे सोची शहर में पुतिन के साथ अनौपचारिक मुलाकात में हिस्सा लेंगे। इससे पहले मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान शहर में भी अनौपचारिक मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई थी। माना जा रहा है कि एशिया की इन तीन ताकतों की बढ़ती नजदीकी अच्छे संकेत हैं। इस पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।