शेयर बाज़ार में तेज़ी : सेंसेक्स 35 अंक ऊपर


मुंबई, 22 मई (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.11 अंकों की तेजी के साथ 34,651.24 पर और निफ्टी 20.00 अंकों की तेजी के साथ 10,536.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.64 अंकों की गिरावट के साथ 34,601.49 पर खुला और 35.11 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 34,651.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,754.60 के ऊपरी और 34,550.22 के निचले स्तर को छुआ।  सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (6.30 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.78 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.69 फीसदी), बजाज-ऑटो (3.36 फीसदी) और कोल इंडिया (3.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।  सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (1.40 फीसदी), आईटीसी (1.17 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.07 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.02 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.90 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 102.36 अंकों की तेजी के साथ 15,738.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.51 अंकों की तेजी के साथ 17056.89 पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.75 अंकों की तेजी के साथ 10,518.45 पर खुला और 20.00 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,536.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.60 के ऊपरी और 10,490.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें वाहन (1.73 फीसदी), धातु (1.58 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी) स्वास्थ्य (1.13 फीसदी) और उद्योग (1.10) शामिल रहे।  बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (0.41 फीसदी), ऊर्जा (0.28 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.10 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.09 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,405 शेयरों में तेजी और 1,219 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।