हसन की गेंदबाज़ी से इंग्लैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, कुक ने जमाए पांव

लंदन , 24 मई (एजैंसी) : तेज गेंदबाज हसन अली के दो विकेटों की मदद से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा लेकिन एलिस्टेयर कुक ने एक छोर संभाले रखा। इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के शुरुआती दिन लंच तक 3 विकेट पर 72 रन बनाए हैं। लगातार 153वां टेस्ट मैच खेलकर एलन बोर्डर के रिकार्ड की बराबरी करने वाले एलिस्टेयर कुक 46 और जॉनी बेयरस्टॉ 10 रन बनकर खेल रहे हैं। हसन ने सात ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बादल छाए रहने और पिच पर घास होने का पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया। पाकिस्तान के लिए निश्चित तौर पर टास हारना अच्छा रहा क्योंकि इंग्लैंड का शीर्ष क्रम जल्द ही लड़खड़ा गया। मोहम्मद अब्बास ने मार्क स्टोनमैन (4) को बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी। रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये।