गांव-गरीब-किसान का दर्द समझा सरकार ने : शाह

नई दिल्ली, 26 मई (वार्ता, जगतार सिंह) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी को देश में अब तक का सबसे अधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचार विहीन, कड़े फैसले करने वाली और गरीब-गांव-किसानों के हितों को समझने वाली सरकार मिली है। शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने अपनी नीतियों और कार्यक्रमों से ‘सबका साथ - सबका विकास’ के सूत्र को चरितार्थ किया है। भारत आज सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रभावी विदेश नीति देने के साथ ही राष्ट्रीय हितों पर आधारित रक्षा नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ रुपए की ढांचागत परियोजनाएं पूरी की हैं। मोदी सरकार ने ही देश में पहली बार कृषि बजट को दोगुना किया है। साथ ही स्व-रोज़गार को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोज़गार देने का काम किया है। सीमाओं की सुरक्षा पर भी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है, सबसे ज्यादा आतंकवादी इसी सरकार के कार्यकाल में मारे गए हैं। शाह ने कहा कि विपक्ष का एक ही एजेंडा है मोदी जी और भाजपा को हटाओ लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है देश से अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी को हटाकर स्थिरता और विकास प्रदान करना। मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ को आगे बढ़ाने का काम किया है। मोदी ने घोटाला मुक्त शासन दिया : जेतली : वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार वर्ष के दौरान भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के पांच सर्वाधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी से बाहर निकालकर ‘चमकता हुआ सितारा’ और नीतिगत पंगुता वाले शासन को निर्णय लेने एवं कार्रवाई करने वाला देश बना दिया है। गुर्दे का आपरेशन कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे जेतली ने मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के मद्देनज़र फेसबुक पर लिखा है नरेन्द्र मोदी ने विधायी और संस्थागत बदलाव के जरिये पारदर्शी तंत्र बनाया है जिससे देश को घोटला मुक्त प्रशासन मिला।