प्रवासी मज़दूर द्वारा पत्नी का कत्ल

श्री माछीवाड़ा साहिब, 17 जून (बौबी खोसला): निकटवर्ती गांव जुलफगढ़ के खेतों में मोटर वाले कमरे में रहते प्रवासी मजदूर संतोष ने अपनी पत्नी गीता का कत्ल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद यह मजदूर अपने 2 बच्चों को साथ लेकर फरार हो गया। मृतक गीता जो कि गांव जुलफगढ़ में किसान दविंदर सिंह के घर घरेलू काम करती थी और किसान ने पुलिस को ब्यान दर्ज करवाए कि उसके घर के निकट ही खेतों में बनी मोटर पर एक सप्ताह पहले मजदूर संतोष पुत्र कमलू निवासी संजा थाना पूरनीयां अपनी पत्नी और 2 बच्चों सहित रहने के लिए आया था। उसने संतोष को 8 हजार रुपए प्रति महीना खेतों में नौकरी पर रख लिया और उसकी पत्नी को 1 हजार रुपए महीना घरेलू काम के लिए नौकरी दे दी। आज प्रात:काल 5 बजे तक नौकरी करता मजदूर संतोष काम पर न आया और उसने मोटर वाले कमरे में जा कर देखा तो अंदर उसकी पत्नी गीता मृतक हालत में जमीन पर पड़ी थी जबकि उसका घरवाला और बच्चे मौके से फरार थे। मृतका के शरीर पर कोई ज़्यादा गहरी चोट का जख्म तो नहीं था परंतु कुछ अंगों पर मारपीट से शरीर नीला होने और एक-दो छोटे-छोटे जख्म दिखाई दिए जिस से यह लगता था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी.डी रणजीत सिंह बदेशा, थाना मुखी सुरिंदरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान दविंदर सिंह अनुसार मृतक गीता ने कुछ दिन पहले ही उसको बताया कि उसका पति संतोष शराब पीने का आदी है और प्रतिदिन घर का राशन लाने की बजाय शराब पी कर आ जाता है जिस को ले कर दोनों में झगड़ा रहता था। इस रंजिश कारण ही संतोष ने अपनी पत्नी गीता का कत्ल कर दिया। पुलिस की तरफ से किसान के बयानों के आधार पर संतोष खिलाफ अपनी पत्नी को कत्ल करने के अरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ थाना माछीवाड़ा मुखी सुरिंदरपाल सिंह की तरफ से कत्ल की वारदात के बाद तुरंत मुशतैदी ईस्तेमाल करते कुछ ही घंटों में आरोपी संतोष जो कि अपने 2 बच्चों सहित फरार हो गया था उसको पकड़ लिया है। पुलिस की तरफ से आरोपी संतोष की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही और उसने यह कत्ल कौन से हालातों और किस तरह किया इसका खुलासा पुलिस कल कर सकती है।