सऊदी अरब के बाद मिस्र को हराना चाहेगा रूस

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस), 18 जून (एजैंसी) : अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से करारी शिकस्त देने वाली मेजबान टीम रूस फीफा विश्व कप के इस 21वें संस्करण के अपने अगले मैच में अपने कई बेहतर टीम मिस्र का सामना करने जा रही है। ग्रुप-ए का यह मैच सेट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। रूस इस मैच में गोलों की बरसात कर बेहतरीन जीत हासिल करते हुए आ रही है तो वहीं मिस्र इस मैच में उरुग्वे से मिली हार से बाद आ रही है। बावजूद पहले मैच में अंतिम पलों में मिली हार के बाद मिस्र का आत्मविश्वास ऊंचा है क्योंकि उसके स्ट्रार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इस मैच में टीम की जिम्मेदीर लेने को तैयार हैं। पिछले मैच में सलाह बेंच पर बैठे थे। सलाह टीम की आक्रमण पंक्ति को न सिर्फ मजबूत करेंगे बल्कि वह टीम में एक नई जान फूंक सकते हैं। उनका मैदान पर रहना मिस्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का सबब तो होगा ही जबकि मैदान पर सलाह की मौजूदगी रूस के माथे पर बल लाने के लिए काफी है। सलाह की वापसी के बाद मिस्र विश्व कप में बने रहने की संभावानाओं को जिंदा रखने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगा। इस मैच में जीत उसके अगले दौर में जाने के लिए बेहद जरूरी है वहीं हार से उसके अभियान को बड़ा झटका लग सकता है। बेशक सलाह के आने से आक्रमण पंक्ति मजबूत होगा, लेकिन कोच हेक्टर कपर को इस मैच में अपने डिफेंस पर भी अच्छा खासा ध्यान देना होगा। वहीं रूस की कोशिश इस मैच को जीतकर अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की करने की होगी। उसके पास इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता जब इतिहास के पन्नों में अपने नाम एक नई इबारत लिख दे।