अमरीका-चीन के विवाद में लुढ़के शेयर बाज़ार

मुम्बई, 19 जून (वार्ता): विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच तनाव गहराने से अधिकतर विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजार भी धराशायी हो गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 261.52 अंक की गिरावट में 35,286.74 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 89.40 अंक लुढ़ककर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 4.21 अंक की तेजी के साथ 35,552.47 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। अमेरिका और चीन के गहराते विवाद से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियां लाल निशान में रहीं। कारोबार के दौरान यह 35,249.06 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.74 प्रतिशत की गिरावट में 35,286.74 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ विवाद को और अधिक बढाते हुये आज वहां के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की धमकी दी। चीन ने भी इसका करारा जवाब देने की चेतावनी दी है। विश्लेषकों ने वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ते खतरे को देखते हुये अमेरिका में महंगाई दर बढ़ने की आशंका जतायी है। आयात महंगा होने की स्थिति में बढ़ी महंगाई दर के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर जल्द ही फिर बढाये जाने की संभावना तेज हो गयी है। इससे निवेशकों का उत्साह पूरी तरह ठंडा पड़ गया है। निफ्टी की शुरुआत 10.40 अंक की गिरावट के साथ 10,789.45 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान 10,701.20 अंक के निचले  स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.83 प्रतिशत फिसलकर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियाँ गिरावट में और आठ तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मँझोली कंपनियों पर बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत यानी 156.36 अंक की गिरावट में 15,815.74 अंक पर और स्मॉलकैप 1.29 प्रतिशत यानी 216.94 अंक की गिरावट में 16,613.73 अंक पर बंद हुआ।