महेन्द्रपाल बिट्टू सहित 10 डेरा प्रेमियों को अदालत ने भेजा 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

मोगा, 19 जून (अ.स.) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले को लेकर मोगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए महेन्द्रपाल बिट्टू सहित 10 डेरा प्रेमीयों को आज पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा में उनको वीडियो कान्फ्रैंस द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री गुरपिन्द्र सिंह जौहल की अदालत में पेश किया गया, जहां उनको 3 जुलाई 2018 तक न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। वर्णनीय है कि साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी की चल रही जांच के मद्देनज़र जहां पंजाब पुलिस ने डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा स्वयं महणा के सी.आई.ए. स्टाफ में पहुंचे थे, वहां गत 3 दिन से सी.बी.आई., विशेष जांच टीम और टास्क फोर्स के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। वर्णनीय है कि बरगाड़ी कांड, साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेदबी और वाड़ा जवाहर सिंह वाला में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीड़ चोरी की घटना जहां सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ था, वहीं पंजाब पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। चाहे पंजाब सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेदबी करने वालों को ढूंढने के लिए विशेष जांच आयोग भी बनाए थे, जोकि इस मामले में अपनी जांच लगातार लगे हुए थे परन्तु गत दिवस स्वयंभू जत्थे ध्यान सिंह मण्ड द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आरोपियों को पकड़ने के मामले में बरगाड़ी में शहीद हुए दो सिहों की याद में करवाए गए समारोह के उपरान्त ध्यान सिंह मण्ड अपने अन्य साथियों सहित संघर्ष पर बैठ गए थे और सरकार के लिए इस जांच को ठोस रूप में सामने लाने की बड़ी चुनौती मानते हुए इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी महिन्द्रपाल बिट्टू को पुलिस द्वारा हिमाचल के पालमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था और तीन मार्च 2011 को कोटकपूरा बाईपास के नज़दीक नाम चर्चा घर के पास भड़के डेरा प्रेमियों के हजूम ने जहां अन्य गाड़ियों की बुरी तरह तोड़-फोड़ की थी, वहीं साथ ही सरकारी बसों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया था, उस समय पुलिस द्वारा अज्ञात डेरा प्रेमियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे। उस समय महिन्द्रपाल बिट्टू नाम-चर्चा घर मोगा से जुड़ा होने के कारण मोगा पुलिस उसको अपनी जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी व उसकी निशानदेही पर 9 अन्य डेरा प्रेमियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। चाहे इस मामले सम्बन्धी पुलिस ने किसी भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया परन्तु सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सी.बी.आई. जांच एजैंसी उक्त डेरा प्रेमियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अन्य जांच आगे चला सकती है।