भांग के प्रयोग को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना कैनेडा

वैनकुवर, 20 जून - (हरप्रीत सिंह गिल) - मारिजुआना भाव भांग की आम लोगों में खुला उपभोग और बिक्री को राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी मान्यता देने वाला कैनेडा, विश्व का पहला देश बन गया है। देश की सैनेट की तरफ से मंगलवार को सात महीने की चर्चा के उपरांत 29 के मुकाबले 52 वोटों के फ़तवे से भांग के प्रयोग को कानूनी मान्यता देने वाले बिल सी-45 को  पास कर दिया है। इसके अंतर्गत सितम्बर के अर्ध से कैनेडियन बालिग़ मनमर्ज़ी भांग का प्रयोग कर सकेंगे। मारिजुआना, विड या कैनाबिस आदि नामों के साथ जानी जाती भांग को कैनेडा में यह खुल करीब एक सदी की पाबंदी के बाद मिली है।