सरकार द्वारा गऊ सैस के ज़रिये एकत्रित किए 50 करोड़ में से बिजली के 5.32 लाख के बिल अदा करे : सांपला

चंडीगढ़, 23 जून (अजायब सिंह औजला): भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने आज चंडीगढ़ के गैस्ट हाऊस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने गऊ सैस के ज़रिये गौरक्षा के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं परंतु इसके बावजूद पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड पूर्व अकाली-भाजपा सरकार द्वारा दी गई मुफ्त बिजली की सुविधा को बंद कर मार्च 2017 से आज तक बिल भेजे जा रहे हैं, जोकि निंदनीय कार्रवाई तो है वहीं  गौ माता विरोधी कदम भी है। इस अवसर पर विजय सांपला ने यह भी कहा कि पंजाब में लगभग 472 रजिस्टर्ड गौशालाओं को सरकारी योजना के मुताबिक माफ करने की बजाय 5 करोड़ 32 लाख के बिजली के बिल मार्च 2017 से अब तक के भेजे जा रहे हैं। उन्होंने पंजाब के ऊर्जा मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ से सवाल किया कि जब पावरकाम के पास लगभग 8 करोड़ रुपए बिजली बिलों पर गऊ सैस से एकत्रित हो चुका है तो उसमें से यह बिल क्यों नहीं अदा किए जा रहे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हरजीत सिंह ग्रेवाल व पूर्व प्रदेश सचिव वनीत जोशी भी मौजूद थे।