भारत यात्रा का उद्देश्य संबंधों को मज़बूत बनाना है - निक्की हैली

नई दिल्ली, 27 जून - संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हैली ने बुधवार को आतंकवाद विरोधी और सेना से संबंधित पहलुओं समेत कई स्तरों पर भारत -अमेरिकी संबंधों में अवसरों का ज़िक्र किया और कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य संसार के दो सबसे पुराने लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करना है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कई चीजें एक ही जैसी हैं और उनकी यात्रा का उद्देश्य इस दोस्ती को और मज़बूत बनाना है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत बनने के बाद निक्की हैली  का यह पहला भारत दौरा है।