गुरचरण भौरा ने संभाला टोरांटो रीयल अस्टेट बोर्ड का कार्यभार


टोरांटो, 10 जुलाई (सतपाल सिंह जौहल/हरजीत सिंह बाजवा) : पंजाबियों के बारे में देश विदेशों में एक धारणा बनी हुई है कि यह लोग जिस कार्य को हाथ लगाते हैं उसी कार्य में अपनी मेहनत और ईमानदारी से शिखरों को भी छूह लेते हैं जिनमें पंजाब के ज़िला नवांशहर के गांव भौरा के जमपल स. गुरचरण सिंह गैरी भौरा ने अपने छोटे भाई सुखविन्द्र भौरा (सुख भौरा) से मिलकर रियल-अस्टेट के क्षेत्र में अपनी बड़ी कम्पनी (सैचूंरी टवंटी वंन प्रैजीडैंट रियालटी इंक) स्थापित करके यहां उसको एक मुकाम पर पहुंचाया, वहीं दुनिया के सबसे बड़े रीयल अस्टेट बोर्ड के तौर पर परिचित टोरांटो रीयल अस्टेट बोर्ड के प्रैज़ीडैंट के तौर पर पहली जुलाई को कार्यभार संभाल लिया। वर्णनीय है कि लगभग एक वर्ष पहले इस पद के लिए चुने गए स. गैरी भौरा ने इस बोर्ड के लिए एक वर्ष उप-प्रधान के तौर पर सेवाएं दी जबकि गत दिवस इस पद का चाज़र् संभाल लिया। लगभग 52000 बोर्ड सदस्यों वाले इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले पंजाबी ही नहीं बल्कि पहले साऊथ एशियन भी हैं। इस संबंधी बात करते स. भौरा ने बताया कि यह पद मुझे मेरे भाईचारे के सहयोग से मिला है और इसके लिए मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।