सन्नी लियोनी की ज़िंदगी पर बनी वैब सीरीज़ के शीर्षक से ‘कौर’ शब्द हटाने की मांग


नई दिल्ली, 10 जुलाई (जगतार सिंह) : यूनाइटेड सिख एसोसिएशन (यू.एस.ए) संस्था ने बालीवुड कलाकार सन्नी लियोनी की ज़िंदगी पर बनी वैब सीरीज़ ‘करनजीत कौर-एक अनकही कथा’ के शीर्षक से ‘कौर’ शब्द को हटाने की मांग की गई है। संस्था ने कानूनी सैल की प्रमुख एडवोकेट निधि बांगा द्वारा  इस संस्था में वैब सीरीज़ जारी करने वाली कम्पनी आई कैंडी फिल्म प्राइवेट लिमिटड और सीरीज़ के दोनों निर्देशकों शरीन मंत्री और किशोर राधाकृष्ण अरोड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। यू.एस.ए. ने ‘कौर’ शब्द का प्रयोग से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की दलील देते हुए उक्त शीर्षक से नाम का बदलाव करने का सुझाव दिया है। वर्णनीय है कि बालीवुड से पहले बालिग फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती सन्नी का वास्तविक नाम करनजीत कौर वोहरा है। संस्था द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में यह भी लिखा है कि अपने पेशे के कारण नाम बदलने वाली सन्नी ने कभी भी अपने असली नाम का प्रयोग नहीं किया। नोटिस में दावा किया गया है कि उक्त नाम के कारण सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, इसलिए वैब सीरीज़ के नाम से ‘कौर’ शब्द को जल्द से जल्द हटाया जाए।