बच्चियों को बेसमैंट में बंद रखने पर स्कूल के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली, 11 जुलाई - दिल्ली के  राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फ़ीस न देने पर 4-4 साल की 15 बच्चियों को 5 घंटे तक बेसमैंट में बंद रखा गया। इस संबंधी बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि वह एडवांस फ़ीस दे चुके हैं, परंतु इसके बावजूद उनकी बच्चियों को सज़ा दी गई। स्कूल प्रिंसिपल फराह दीबा का कहना है कि बेसमैंट वाली जगह पर बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं और उनकी देखभाल के लिए अध्यापक भी मौजूद थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल को नोटिस भेजा है, जबकि स्कूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।