मैरीकाम की निगाहें छठे विश्व खिताब पर

नई दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) : भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने कहा कि उनकी निगाहें ऐतिहासिक छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब पर लगी हैं और इसे हासिल करने के लिये वह पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।  पैंतीस वर्षीय मुक्केबाज ने कंधे की समस्या के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया लेकिन उनके नवंबर में नयी दिल्ली में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं इस बारे में निश्चित हूं कि अगर मुझे कोई चोट नहीं लगती है और मैं अपनी ट्रेनिंग में अपना शत प्रतिशत देती हूं तो मैं कह सकती हूं कि मैं विश्व चैम्पियनशिप में जीत हासिल करूंगी। अगर इस बीच में कुछ होता है तो मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मैं चोट से अच्छी तरह से उबर रही हूं। ’ मैरीकाम ने कहा, ‘‘मैं विश्व चैम्पियनशिप के लिये पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं। छह साल पहले हम दो - तीन घंटे तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। हम एक घंटे की ट्रेनिंग में ही सब चीज कर लेते हैं।