गुज्जरों द्वारा 3 लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास

सुजानपुर, 11 जुलाई (सुनील शर्मा, विनोद) : पिछली रात्रि सुजानपुर के निकतवर्ती गांव मैरा भदराली के रहने वाले  तीन लोगों को कठुआ (जम्मू-कश्मीर) निवासी गुज्जर समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट करने के बाद तीनों लोगों को कुल (झोपड़ी) में बंद कर बाहर से उसको आग लगाई गई। कुछ लोगों के सहयोग से उनको कुल (झोपड़ी) में से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलैंस की सहायता से  सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान बलबीर सिंह पुत्र अजीत राम, बलवंत पुत्र कर्मचंद, पूर्ण  चंद पुत्र नसीब चंद तीनों निवासी गांव मैरा भदराली के रहने वालों के रुप में हुई। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए गांववासियों ने संयुक्त रूप में बताया कि गत रात्रि को गांव निवासी सरिष्टा देवी पत्नी मनोहर लाल की दो भैंसे की चोरी हो गई थी जिसके बारे में उन्होंने सुजानपुर पुलिस को भी सुचित किया गया। सुजानपुर पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाही नहीं करने का आरोप लगाया। गांववासियों ने कहा कि जब सुबह आपनी बैंसों को देखने के लिए गुजरों के डेरे के समीप गई तो उनकी ओर से गांव की महिलायों के साथ मारपीट की गई। इतना ही नही गुजरों की ओर से तीनों व्यक्ति जो कि अपने खेतों में काम कर रहे थे उनको पकड़ कर पहले उनके साथ मारपीट की गई तथा उसके बाद उनको एक कुल(झोपड़ी) में बंद कर बाहर से आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी इकबाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचें मामले की जांच शुरु कर दी। सुजानपुर पुलिस की ओर से किसी भी आरोपी को न पकड़े जाने के कारण गुस्साए गांववासियों ने सुजानपुर थाना प्रभारी की गाड़ी को 3 घंटे के लगभग रोक कर पुलिस के खिलाफ जामकर नारे बाजी की गई। गांववासियों की ओर से पंजाब पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। गांववासियों को शांत करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के घर जम्मू-कश्मीर राज्य के क्षेत्र में आते है बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के हम दूसरे राज्य में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकते है। पुलिस थाना प्रभारी ने गांव वासियों से आज शाम 6 बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का समय मांगा तब जाकर गांववासी शांत हुए। वहीं घटना संबंधी जानकारी देते हुए सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर उक्त तीनों व्यक्तियों के ब्यानों के अधार पर बिल्लू गुज्जर, सदीक गुज्जर, गक्कू गुज्जर, लेयाकू, मीर अली, फाना के खिलाफ धारा 323. 341, 148,149 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही आरंभ कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।