एयर इंडिया द्वारा ‘दिल्ली-अमृतसर’ उड़ान सप्ताह में चार दिन निलंबित करने का फैसला

अमृतसर, 11 जुलाई (जसवंत सिंह जस): एयर इंडिया द्वारा  गत दिवस प्रात: दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली हवाई उड़ान, जिसको 12 जुलाई से 30 सितम्बर तक निलम्बित करने का फैसला किया गया था, पर पुन: विचार करते हुए अब इस समय दौरान सप्ताह में 4 दिन ही इस उड़ान को निलंबित किया जा रहा है, जबकि सप्ताह के 3 दिन, मंगलवार, वीरवार व शनिवार को यह उड़ान पहले की तरह ही चलेगी। यह जानकारी देते हुए अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज़ सचिव और फ्लाई अमृतसर मुहिम के कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने बताया कि जब उन्होंने एयर इंडिया की वैबसाईट पर देखा कि 12 जुलाई से 30 सितम्बर तक प्रात: वाली दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली उड़ान नज़र नहीं आ रही तो उन्होंने पत्रों, मीडिया व सोशल मीडिया द्वारा यह मामला केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला, भाजपा के पंजाब इकाई के प्रधान व राज्यसभा सदस्य श्री श्वेत मलिक, लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव श्री आर.एन. चोबै के ध्यान में लाया था। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का असर यह हुआ कि जब पत्रकारों ने गत दिवस शहरी हवाबाज़ी मंत्रालय के सचिव आर.एन. चौबे की गुरु नगरी अमृतसर के दौरे समय यह उड़ानें निलम्बित किए जाने बारे पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया था। 
उन्होंने कहा कि इस के परिणाम स्वरूप एयर इंडिया द्वारा अब 80 दिन लगातार उड़ानें बंद करने की जगह सप्ताह में 3 दिन यह उड़ाने शुरू करने का ऐलान किया गया है।