साथी खिलाड़ियों से कहा, फ्रांस को जश्न का मौका देना है : पोग्बा 

मॉस्को, 16 जुलाई (एजैंसी) : विश्व कप विजेता टीम फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने फीफा विश्व कप के फाइनल मैच की शुरुआत से पहले अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से फ्रांस को जश्न का मौका देने की बात कही थी। लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात खेले गए फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में पोग्बा ने भी फ्रांस के लिए गोल स्कोर किया था। वह 1966 के बाद विश्व कप का खिताब जीतने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के पहले खिलाड़ी बन गए। मैच के बाद पोग्बा ने कहा, ‘‘मैच से पहले मैंने सबको कहा था कि हम अपने सपनों को पूरा करने से केवल 90 मिनट दूर हैं। वो सपना जो हमें इतिहास में अमर करेगा और फ्रांस के लोगों को खुशी से सरोबार करेगा। उन्हें जश्न का मौका देगा। दो टीमें थी और एक कप था। हम दूसरी टीम को उस कप को नहीं ले जाने दे सकते थे।’’  पोग्बा ने कहा, ‘‘आशा है कि फ्रांस को हमारी जीत पर गर्व होगा। एक बार फिर शुक्रिया।