पाक संसदीय चुनाव :  बदमाश व आतंकवादी भी उतरे मैदान में

अमृतसर, 19 जुलाई (सुरिन्दर कोछड़): पाकिस्तानी संसद में मौजूदा समय कुल 342 सीटें हैं और इनमें से 3 दर्जन के लगभग सीटों पर वह उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिन पर सरकारी विभागों के साथ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी, जातिवादी दंगा-फसाद, हिंसा, कत्ल, डैकती, लूटमार, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन करवाने जैसे मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं और पाक पुलिस सहित दूसरे देशों की सरकारों को भी इनकी तलाश है। प्राप्त जानकारी अनुसार पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी (पी.पी.पी.) द्वारा राज्य सिंध के जेकबाबाद से जिस पूर्व एम.एन.ए. मीर इजाज़ हुसन खां ज़करानी को टिकट दी गई है, उस बारे गत दिवस जेकबाबाद के डिस्ट्रिक्ट पुलिस अफसर ने आई.जी. को पत्र लिख कर बताया कि ज़करानी व उसके पुत्रों के विरुद्ध 153 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें विभिन्न सरकारी विभागों के साथ 825 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सहित कत्ल, डकैती, लूटमार आदि मामलों सहित उसको गिरफ्तार करने गए पुलिस इंस्पैक्टर का सरे बाज़ार में कत्ल करने और क्षेत्र के हिन्दू श्री सुधाम चंद चावला की नाबालिग लड़की के साथ पुलिस थाने के बाहर दुष्कर्म करने उपरांत गोली मार कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज है। उधर पाक में जातिवादी हिंसा और जानलेवा हमलों के आरोपी कुछ आतंकवादी नेता भी 25 जुलाई को होने जा रहे चुनावों में हिस्सा लेने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। मुम्बई हमलों के साज़िशकर्ता हाफिज़ सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के कई आतंकवादी अल्ला-ओ-अकबर तहरीक पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में खड़े हैं। लश्कर-ए-तैयबा की सलाहकार कमेटी का सदस्य और जे.यू.डी. का अग्रणी नेता करी मुहम्मद शेख याकूब भी लाहौर से चुनाव रड़ रहा है। एक अन्य आतंकवादी संगठन अहलै सुन्नतवल जमात (ए.एस.डब्ल्यू.जेड) ने औरंगज़ेब फारूकी सहित अपने प्रमुख नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। फारूकी का नाम पाकिस्तान की आतंकवाद निगरान सूची में भी दर्ज है। उसके संगठन ए.एस.डब्ल्यू.जेड. पर शिया अल्प-संख्यकों के खिलाफ नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप है। पाकिस्तान की कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लबाईक (टी.एल.पी.) ने नैशनल असैंबली और प्रांतीय एसैंबली हेतु अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। उक्त के अलावा हरकत-उल-मुज़ाहदीन (एच.यू.एम.) आतंकवादी संगठन के संस्थापक और अलकायदा के साथ सम्पर्क रखने वाले अमरीका के वांछित आंतकवादियों की सूची में शामिल फज़लुर रहमान खलील ने गत दिवस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ पूर्व क्रिकेटर इमरान खां की पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। खलील अंसारुल उमाह आतंकवादी संगठन की संस्थापक है और एच.यू.एम. और अंसारुल उमाह दोनों अमरीका की स्पैशल डेजिगनेटिड ग्लोबल टेररिस्ट (एस.डी.जी.टी.) की सूची में शामिल हैं।