अविश्वास संकल्प का जवाब साल 2019 में जनता देगी - भाजपा

नई दिल्ली, 20 जुलाई -लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए तेलगु देशम पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला ने मोदी सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश के साथ किए गए भेदभाव को लेकर सवाल उठाए। टीडीपी सांसद के सवाल पर जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष से बीजेपी सांसद राकेश सिंह खड़े हुए तो उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को गिनाया। लेकिन टीडीपी के सवाल का जवाब नहीं दिया। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बेल पर केंद्रीय मंत्री जेल पर थे। कांग्रेस ने देश को दागदार सरकार दी है जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में साफ-सुथरी सरकार मिली है। देश में गरीबों का कल्याण हो रहा है और 2022 तक हर गरीब को छत मिलने का ऐलान पीएम की ओर से किया गया है।