पठानकोट में करोड़ों से बनी एयरपोर्ट रोड धंसी

पठानकोट, 26 जुलाई (चौहान, शर्मा,सुरिन्द्र महाजन) : पंजाब हिमाचल की सांझी भूमि पर बना सिविल एयरपोर्ट को जाता मार्ग पिछले साल हुयी बरसात के दौरान पानी के साथ बह गया था जिसे पीडब्लयूडी विभाग द्वारा लाखों करोड़ों रुपये की खर्च लागत के साथ बनाया गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट रोड को दोबारा से शुरु किया गया था, लेकिन अभी पहली बरसात ने ही इस सड़क में एक बार फिर से दरारें डाल दी है। पहाड़ों पर पड़ रही भारी बारिश के कारण चक्की दरिया में काफी पानी आ गया जोकि इस सड़क की नींव में चला गया जिसके कारण सड़क की मिट्टी धंस जाने से सड़क दो भागों में बंट गई। अब इस सड़क का पानी में बहे जाने का खतरा लगातार बना हुया है। सड़क के धंस जाने के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इसके कारण एयरपोर्ट को आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है वहीं इस मार्ग के साथ जुड़े लगभग दर्जन भर गांवों का संपर्क भी शहर से टूट गया है। सड़क के धंस जाने से काफी ज्यादा नुक्सान हुआ है वहीं इस मार्ग के साथ लगती सेना का अस्पताल की दीवार अगर पानी में बह जाती है तो फिर अस्पताल में पानी चले जाने का अंदेशा बना हुआ है। ईलाकावासियों की माने तो इनका कहना है कि पड़ोसी राज्य के संबंधित विभाग की ओर से बेहद ही घटिया सामग्री डालकर मार्ग का पुन निर्माण किया। जिसके कारण यह मार्ग बरसात की पहली बारिश भी नहीं झेल पायी और पानी के साथ बह गई।