सेंसेक्स हुआ 37 हज़ारी

मुंबई, 26 जुलाई (वार्ता) : अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में बनी सकारात्मक धारणा के बीच बैंकिंग तथा वित्त के साथ पावर समूह में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स आज पहली बार 37 हज़ार अंक के पार पहुंचने में कामयाब रहा और अंतत: 126.41 अंक की बढ़त में 36,984.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.30 अंक की तेज़ी के साथ 11,167.30 अंक के ऐतिहासिक शिखर पर रहा। बाज़ार की तेज़ी में सबसे ज्यादा योगदान बैंकिंग तथा वित्त क्षेत्र की कंपनियों का रहा। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा साढ़े पांच प्रतिशत चढ़े। पावर और यूटिलिटीज में भी डेढ़ फीसदी की बढ़त रही। आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी चार फीसदी से ज्यादा चढ़े। मारुति सुजुकी और येस बैंक ने बाज़ार में दबाव बनाया और उनके शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा टूटे। विदेशों के मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 70.15 अंक की बढ़त में 36,928.38 अंक पर खुला। पहले घंटे में ही यह 37 हज़ार अंक के आँकड़े के पार जाने में कामयाब रहा। यह पहला मौका है जब सूचकांक ने यह मुकाम हासिल किया है। इसके बाद लगातार इसमें तेज़ी बनी रही और यह 37 हज़ार के स्तर से चढ़ता-उतराता रहा। दोपहर बाद बाज़ार में मुनाफावसूली शुरू होने से एक समय यह 36,852.53 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल कर लाल निशान में चला गया। लेकिन, कारोबार की समाप्ति से पहले बाज़ार ने फिर वापसी की और 37,061.62 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.34 प्रतिशत यानी 126.41 अंक ऊपर 36,984.64 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में रहे।