ऑस्ट्रेलियाने गांधी की प्रतिमा लगाने से किया साफ इंकार

मैलर्बोन, 1  अगस्त (धौल, काहलों) : गांधी प्रेमियों को उस समय भारी नमोशी का सामना करना पड़ा जब मैलर्बोन की एक कौंसिल ने गांधी की यहां पर प्रतिमा लगाने के लिए साफ इंकार कर दिया। फैडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन आफ विक्टोरिया द्वारा मोहन दास कर्म चंद गांधी का मैलर्बोन शहर के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में पड़ते सबअर्ब डैंडीनौंग के रेलवे स्टेशन के नज़दीक प्रतिमा लगाने का मुश्विरा डैंडीनौंग कौंसिल ने एक सर्वे के आधार पर रद्द कर दिया है जिसमें 960 के लगभग लोगों ने भाग लिया था और 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने गांधी की प्रतिमा लगाने का सख्त विरोध किया। जहां एक ओर प्रतिमा लगाने की सिफारिश लेकर कौंसिल के पास पहुंचने वाले लोग इससे काफी निराश हुए हैं वहीं बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर इस सर्वे के परिणाम का स्वागत किया जा रहा है। सर्वे में भाग लेने वाले 38 प्रतिशत लोग अकेले डैंडीनौंग के ही रहने वाले थे और भारतीयों की डैंडीनौंग में संख्या कोई 52000 के लगभग है। सर्वे में भाग लेने वाले बहुत सारे लोगों का तर्क था कि गांधी एक नस्लवादी पुरुष थे, उनको महात्मा कहना और उसकी प्रतिमा लगाना आस्टे्रेलिया की बहु-सभ्याचारक शान के खिलाफ है।