पंजाब में सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने सरकारी सुरक्षा से किया इंकार 

होशियारपुर, 05 फरवरी - पंजाब के होशियारपुर में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि, "मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए। अगर पंजाब के पौने तीन करोड़ लोग सुरक्षित नहीं होते, सभी धर्म के पवित्र ग्रंथ सुरक्षित नहीं होते, तो मेरी सुरक्षा का कोई मामला नहीं है। अगर पंजाब में मैं सुरक्षित नहीं हूं तो फिर कौन सुरक्षित है।" 
 

#पंजाब
#में
#सीएम
#उम्मीदवार
#भगवंत
#मान
#ने
#सरकारी
#सुरक्षा
#से
#किया
#इंकार