क्रिस्टियानो के आने से इटली लीग के अच्छे दिन लौटेंगे : रोनाल्डो

मिलान, 6 अगस्त (एजैंसी) : ब्राजील के महान स्ट्राइकर रोनाल्डो ने माना कि पुर्तगाल के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंतस से जुड़ने के कारण इटली लीग की चमक दोबारा लौटेगी। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, 41 वर्षीय रोनाल्डो ने 1998 में इंटर मिलान के साथ यूईएफए कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने क्लब से खेलते हुए करियर का पहला बालोन डी ओर खिताब भी जीता था। उन्होंने स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल होने से पहले इटली के क्लब के लिए 68 मैचों में 49 गोल दागे थे। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो काइटली आना बहुत अच्छा है क्योंकि हाल में इटली लीग का स्तर शानदार नहीं रहा है और उनके लीग में आने से इसमें बदलावा आ सकता है। इसे मुश्किल स्थिति से वापस लौटने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि लगी का रोमांच वापस लौटेगा।’’क्रिस्टियानो के इटली लीग में आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मोड्रिक भी इंटर मिलान में शामिल हो सकते हैं। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘यह ट्रांसफर विंडो आश्चर्यचकित करने वाला रहा है लेकिन देखते हैं क्या होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीजन इंटर अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो पाएगा। मोड्रिक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मार्केट कुछ दिनों में बंद हो जाएगा इसलिए देखते हैं क्या स्थिति बनती है।’