असम एनआरसी ड्राफ्ट मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली, 07 अगस्त - एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दो को लेकर सुनवाई होगी। बता दें कि 30 जुलाई को आख़िरी ड्राफ्ट जारी किया गया था, जिसमें 40 लाख़ लोगों का नाम सूची से बाहर रखा गया है। इसमें से 37.59 लाख नामों को अस्वीकार कर दिया गया और 2.89 लाख नामों पर अभी फैसला नहीं हुआ है। 31 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि जिन लोगों का नाम सूची से बाहर है, उन्हें फिर से निष्पक्ष तरीके से आवेदन करने का मौक़ा मिलना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को एनआरसी की सूची से बाहर लोगों के साथ बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश जारी किया है।