पिछड़ा वर्ग आयोग की आड़ में सियासी दांव 

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक आखिरकार लोकसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया। उस कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया, जिसने पिछली बार राज्यसभा में विरोध करते हुए दो संशोधन सुझाए थे। ये किसी अल्पसंख्यक और महिला को सदस्य बनाने की मांग से जुड़े थे। विपक्ष ने एक संशोधन बहुमत के चलते पारित भी करा लिया था। चूंकि यह धर्म के आधार पर आरक्षण जैसी बात थी, लिहाजा भाजपा ने इसे असंवैधानिक करार दे दिया था। इस कारण यह विधेयक दोबारा लोकसभा में लाया गया। कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन करते हुए अपने संशोधन को भी निरस्त कर दिया। इस कारण अब इसके राज्यसभा के इसी सत्र में बिना किसी बाधा के पारित होना तय है। भाजपा इस विधेयक को लेकर एक ऐसा बड़ा सियासी दांव खेलना चाहती है, जिससे अति पिछड़े वर्ग की जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आरक्षण का अधिकार प्राप्त कर लें। एससी और एसटी को पदोन्नति में आरक्षण की सुविधा संबंधी अध्यादेश भी सरकार ला रही है। जाहिर है, इन कानूनों को अमल में लाकर भाजपा पिछड़ों और अनुसूचित जाति व जनजाति के मतदाताओं को बड़े स्तर पर लुभाने की जुगाड़ में है।  इसी साल के अंत में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को एक विशेष आरक्षण कोटे की उपश्रेणी बनाने की योजना है। दरअसल सरकार चाहती है कि पिछड़ी जातियों के बिखरे और अति पिछड़े वर्ग को भी आरक्षण नीतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इसी मकसद की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जा रहा है। इस नए आयोग का नाम सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय आयोग (एनएसईबीसी) होगा। दरअसल इस आयोग के जरिये भाजपा की मंशा सपा और बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाकर अपना वोट बैंक बढ़ाना है। पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के बीच विभाजन कैसे हो, इस पर केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।
दरअसल इस कवायद को लेकर मोदी के सामने नितीश कुमार द्वारा बिहार में अपनाई गई सामाजिक न्याय बनाम आरक्षण की वह नीति है, जिसके जरिये पिछड़ों के आरक्षण का 27 प्रतिशत कोटा बढ़ाए बिना ही पिछड़ा वर्ग की सूची में 79 जातियों से बढ़ाकर 112 जातियां कर दी गई थीं। नितीश कुमार ने यही खेल दलित और महादलित जातियों के बीच विभाजन करके खेला था जिसमें वह सफ ल भी रहे। हालांकि पिछड़ों को लुभाने का काम मोदी सरकार निरंतर कर रही है। इसी सिलसिले में पिछड़ों में क्रीमी लेयर की आमदनी का दायरा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दिया गया है। इसी तरह पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मंजूरी में भी चुनावी लाभ की मंशा निहित है। वैसे ओबीसी की सूची के उप-वर्गीकरण की बात कोई नई नहीं है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इंदिरा साहनी एवं अन्य बनाम भारत सरकार मामले में 16 नवम्बर, 1992 को अपने आदेश में व्यवस्था दी थी कि पिछड़े वर्गों को पिछड़ा या अति पिछड़ा के रूप में श्रेणीबद्ध करने में कोई संवैधानिक या कानूनी रोक नहीं है। अगर कोई सरकार ऐसा करना चाहती है तो वह करने को स्वतंत्र है। देश के नौ राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अन्य पिछड़ा वर्ग का उप-वर्गीकरण पहले ही किया जा चुका है। लेकिन ओबीसी या एससी, एसटी का जो निर्धारित कोटा है, उसमें बढ़ौतरी संविधान में संशोधन के बिना नहीं की जा सकती है। इसके बावजूद राज्य सरकारें इस कवायद में लगी रहती हैं हालांकि आयोग को जब संवैधानिक दर्जा मिल जाएगा,  तब पिछड़ा वर्ग सूची में किसी नई जाति को जोड़ने या हटाने का अधिकार राज्य सरकारों के पास नहीं रह जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने का प्रावधान है। इसमें शर्त है कि यह साबित किया जाए कि दूसरों के मुकाबले इन दोनों पैमानों पर पिछड़े हैं, क्योंकि बीते वक्त में उनके साथ अन्याय हुआ है, यह मानते हुए उसकी भरपाई के तौर पर आरक्षण दिया जा सकता है। राज्य का पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य में रहने वाले अलग-अलग वर्गों की सामाजिक स्थिति का ब्यौरा रखता है। वह इसी आधार पर अपनी सिफ ारिशें देता है। अगर मामला पूरे देश का है तो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अपनी सिफारिशें देता है।  देश में कुछ जातियों को किसी राज्य में आरक्षण मिला है तो किसी दूसरे राज्य में नहीं मिला है। मंडल आयोग मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने भी साफ  कर दिया था कि अलग-अलग राज्यों में हालात अलग-अलग हो सकते हैं।  वैसे तो आरक्षण की मांग जिन प्रांतों में भी उठी है, उन राज्यों की सरकारों ने खूब सियासी खेल खेला है, लेकिन हरियाणा में यह खेल कुछ ज्यादा ही खेला गया है। जाट आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बीसी (पिछड़ा वर्ग) सी नाम से एक नई श्रेणी बनाई थी, ताकि पहले से अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रही जातियां अपने अवसर कम होने की आशंका से खफ ा न हों। साथ ही बीसी-ए और बीसी बी-श्रेणी में आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ा दिया था। जाटों के साथ जट, सिख, बिश्नोई, त्यागी, रोड, मुस्लिम जाट व मुल्ला जाट बीसी-सी श्रेणी में मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण से लाभान्वित हो गए थे। इस विधेयक में यह दृष्टि साफ  झलक रही थी, कि जाट आंदोलन से झुलसी सरकार ने हर संभव कोशिश की है कि राज्य में सामाजिक समीकरण सधे रहें, लेकिन उच्च न्यायालय ने इन प्रावधानों को खारिज कर दिया था।
वैसे देश के जाट, गुर्जर, पटेल और कापू ऐसे आर्थिक व शैक्षिक रूप से सक्षम और राजनीतिक पहुंच वाले लोग हैं,जिन्हें आरक्षण दिए जाने की कोई लाचारी प्रत्यक्ष तौर से दिखाई नहीं देती है। इसके बावजूद ये जातियां अपने को पिछड़ों की सूची में शामिल कराने हेतु उतावली हैं, तो इसका एक ही कारण  सरकारी नौकरियों से जुड़ी प्रतिष्ठा और आर्थिक सुरक्षा है, जबकि पिछड़ी जातियों की अनुसूची में जाटों को शामिल करने की केंद्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट 17 मार्च, 2015 को खारिज कर चुकी है। अदालत ने इस सिलसिले में स्पष्ट रूप से कहा है कि पुराने आंकड़ों के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। अदालत ने जाटों को आरक्षण पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अयोग की नसीहत नकारने के सरकार के फैसले को भी अनुचित ठहराया था। अदालत ने कहा था, इस परिप्रेक्ष्य में आयोग की सलाह आधारहीन नहीं है, क्योंकि आयोग एक विधायी संस्था है। आयोग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भरतपुर व धौलपुर के जाटों को केंद्र की ओबीसी की सूची में शामिल करने से मना कर दिया था। कारण, ये जातियां पिछड़ी नहीं रह गईं हैं, इसलिए पिछड़े होने के मानक पूरे नहीं करती हैं। अब मोदी सरकार एक ऐसी सोशल इंजीनियरिंग की रचना करने की तैयारी में है, जिसके भीतर ही एक जाति के वर्चस्व को दूसरी जाति चुनौती देकर अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति करे। गोया यदि मोदी सरकार अपनी इस कवायद में कामयाब हो जाती है तो उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में सपा और बसपा जिस गठबंधन की तैयारी में हैं, उसके कोई मायने नहीं रह जाएंगे।   

 मो. 094254-88224