सुरेन्को ने चैंपियन मुगुरुजा को किया बाहर 

सिनसिनाटी, 16 अगस्त (वार्ता) : यूक्रेन की लेसिया सुरेन्को ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गत चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 2-6 6-4 6-4 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सातवीं सीड सुरेन्को ने पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन सुरेन्को ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता और निर्णायक सेट में 5-4 की बढ़त बनाने के बाद अपने पहले मैच अंक पर मैच समाप्त कर दिया। विश्व में 44वीं रैंकिंग की सुरेन्को की 2015 के बाद से किसी टॉप 10 खिलाड़ी पर यह पहली जीत है। उनका अगला मुकाबला रूस की एकाटेरिना माकारोवा  से होगा जिन्होंने फ्रांस की एलाइज कॉर्नेट को 6-2 6-0 से हराया। यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने जर्मनी की तात्जना मरिया को 71 मिनट में 6-3 6-2 से हराया। स्टीफंस का अगला मुकाबला बेल्जियम की एलिस मर्टेंस से होगा जिन्होंने स्वीडन की क्वालीफायर रेबेका पीटरसन को 3-6 6-2 7-6 से हराया।