सिंधु जल समझौता : भारत-पाक के आधिकारियों बीच अगले सप्ताह होगी मुलाकात
नई दिल्ली, 27 अगस्त - सिंधु जल समझौते पर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद है। पाकिस्तान में इमरान खान की नई सरकार आने के बाद एकबार फिर दोनों देश इस मसले पर चर्चा करने वाले हैं। सिंधु जल मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के आधिकारियों बीच आधिकारिक मुलाकात अगले सप्ताह पाकिस्तान में होगी। पाकिस्तान की इमरान सरकार के साथ होने वाली पहली आधिकारिक मुलाकात में दोनों देशों के स्थायी सिंधु कमीशन (पीआईसी) के अधिकारी शामिल होंगे और वह इस मामले पर बात करेंगे। भारतीय आधिकारियों के मुताबिक यह मुलाकात 'सिंधु जल समझौते' को लेकर काफ़ी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह बैठक 29 -30 अगस्त को लाहौर में ख़त्म होगी। भारतीय दल का नेतृत्व पीके सक्सेना करेंगे। वहीं पाकिस्तान की ओर से सैयद मेहर अली शाह को इस का कमिश्नर बनाया गया है। गौरतलब है कि इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह कहा था कि वह भारत के साथ हर मसले पर बात करने के लिए तैयार है।