फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले पर डॉ. कमल बागी ने दिया बयान
फिरोजपुर (पंजाब), 9 मई - पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, "ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है। बाकी 2 लोग कम जले हैं। हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है। वे एक ही परिवार के हैं।
#फिरोजपुर
# ड्रोन
# डॉ. कमल बागी