ए.एस.आई. 3 हज़ार की रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

लुधियाना, 17 सितम्बर (सुधीर अग्निहोत्री): भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विजीलैंस ब्यूरों रेंज लुधियाना द्वारा सहायक सब-इंसपैक्टर को 3 हज़ार की रिश्वत लेते काबू किया गया है। जानकारी देते हुए सीनियर कप्तान पुलिस रूपिंदर सिंह ने काबू किए आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता केतन चोपड़ा पुत्र लवकेश चोपड़ा निवासी हैबोवाल की शिकायत अनुसार उसकी बहन याशिका चोपड़ा द्वारा दर्ज करवाए गए मामले, की जमानते माननीय अदालत द्वारा कैंसल करवाने के बदले में शिकायतकर्ता के पिता लवकेश चोपड़ा से आरोपी ने 15 हज़ार की रिश्वत की मांग की। जिस पर लवकेश चोपड़ा ने उक्त रकम देने में असमर्था जाहिर की। दोनों में मामला 3 हज़ार में तय हो गया। केतन ने इसकी शिकायत विजीलैंस को दी। विजीलैंस द्वारा इंस्पैक्टर रजिंदर कुमार की अगुवाई में गठित टीम में  आरोपी को 3 हज़ार की रिश्वत लेते काबू कर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।