न्यूज़ीलैंड के पापा-टोए-टोए में हुए कीवी पंजाबी अवॉर्डर् पंजाबी फिल्मी अभिनेत्री व न्यूज़ीलैंड की प्रसिद्ध शख्सीयतों ने की शिरकत


ऑकलैंड, 18 सितम्बर (हरमनप्रीत सिंह गोलिया) : न्यूज़ीलैंड पंजाबी मल्टी मीडिया ट्रस्ट द्वारा वार्षिक कीवी पंजाबी अवॉर्ड समारोह करवाया गया। जहां भाईचारे द्वारा सहयोगी सज्जनों की बदौलत इस समारोह में कुल 6 प्रतिष्ठित अवॉर्ड संस्थागत व व्यक्तिगत तौर पर भेंट किए गए, वहां पंजाबी फिल्म जगत की हस्तियां स. मलकीत सिंह रोनी, बीबी गुरप्रीत कौर भंगू व बीबी निर्मल ऋषि व नामवर शख्सीयतों सदस्य पार्लियामैंट स. कमलजीत सिंह बख्शी, लेवर पार्टी के नेता जनाव अशरफ चौधरी, जज स्वर्ण अजीत सिंह, नैशनल पार्टी नेता सन्नी कौशल, स. अजीत सिंह रंधावा आदि ने शिरकत की। इस अवॉर्ड समारोह को प्रोत्साहित का मुख्य महत्व पूरा करते क्रमवार 2018 के लिए आग्रेनाइजेशन ऑफ द ईयर-सुप्रीम सिख सोसायटी न्यूज़ीलैंड, स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर-सरप्रीत सिंह (फुटबाल का अंतर्राष्ट्रीय कीवी पंजाबी खिलाड़ी), ऑनरेरी पंजाबी-श्री परमेश पारिख आऊट स्टैंटिंग काऊंट्रीब्यूशन ऑफ द कम्युनिटी के लिए भाई राजवीर सिंह व परिवार (सिख संगत, हैमिल्टन), वूमैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड बीबी जीत कौर व लाईफ टाईम अचीवमैंट अवॉर्ड-स. पृथ्वीपाल सिंह बसरा आदि को प्रदान किए गए। 
राग टाईम ऑफ ग्रुप ने साज का जादू बिखेरा और नासिर मिज़र्ा, हरमीत सिंह व वरिन्द्र सिंह ने आवाज़ की कला दिखाई। स. मलकीत सिंह रौमी, बीबी गुरप्रीत कौर भंगू व बीबी निर्मल ऋषि ने रंगमंच व सुनहरी पर्दे पर कलाकारों को रू-ब-रू कर सम्मानित किया। इस मौके पर अगले वर्ष बैसाखी के मौके, प्रबंधकों द्वारा ‘न्यूज़ीलैंड सिख अवॉर्ड’ करवाने का भी ऐलान किया गया। अंत में सहयोगी सज्जनों को यागदारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।