ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब में शांतिपूर्वक तरीकें से मतदान जारी

फ़तेहगढ़ साहिब, 19 सितंबर - (भूषण सूद) - ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब में ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए 8 बजे से शांतिपूर्वक तरीकें से मतदान शुरू हो गया। बता दें कि चुनाव प्रक्रिया को सही ढंग से करवाने के लिए 1935 आधिकारियों और कर्मचारियों की 387 टीमें बनाईं गई हैं। इनके इलावा किसी भी एमरजैंसी की हालत के लिए 400 आधिकारियों और कर्मचारियों को आरक्षित रखा गया है। 5 पंचायत संमतियों के 96 जोनों के मतदान के लिए ज़िले के अंदर स्थापित किये गए 648 पोलिंग बूथों पर 3895 पोलिंग कर्मचारी तैनात किये गए हैं। हर पोलिंग बूथ एक प्रोजाईडिंग अफ़सर और चार -चार पोलिंग अफसरों की तैनाती के इलावा आरक्षित दस्ता भी तैनात किया गया है। ज़िले में करीब साढ़े 10 बजे तक मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा। इस ज़िले में मुख्य तौर पर पंजाब के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह चीमा, उनके पुत्र आरटीए के पूर्व कमिशनर जगदीप सिंह चीमा, मार्कफेड के पूर्व डायरेक्टर  गुरमीत सिंह सोनू चीमा ने अपने जद्दी गांव करीमपुरा में वोट डाला है।