अफगान राजदूत अब्दाली ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (भाषा): भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अपने देश में लोगों की सेवा करना चाहते हैं जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। अब्दाली ने बुधवार को अपने इस्तीफे का पत्र सौंपा जब अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी एक दिन के भारत दौरे पर थे। छह साल तक दिल्ली में अपनी सेवाएं देने वाले अब्दाली ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि वह वापस अफगानिस्तान जाना चाहते हैं और विकास, शांति और राष्ट्रीय एकता के लिए लोगों के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने ट््विटर पर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके प्रति दिखाई गई विशेष गर्मजोशी, आतिथ्य और मित्रता उनके राजनीतिक जीवन में एक सुनहरा अध्याय रहेगी, जिसके लिये वे यहां के मित्रवत लोगों और भारत सरकार के बेहद शुक्रगुजार हैं। यह अभी पता नहीं चल सका है कि उनका इस्तीफा मंजूर किया गया या नहीं।