12 साल बाद शतरंज ओलंपियाड में उतरेंगे आनंद

नई दिल्ली, 21 सितंबर (वार्ता): पांच बार के विश्व चैंपियन और सुपर ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद 12 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद शतरंज ओलंपियाड में उतरेंगे। शतरंज ओलंपियाड दुनिया भर में शतरंज खिलाड़यिं के लिए ओलंपिक के सामान है। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक जॉर्जिया के बटुमी में होना है। शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के लिए गुरूवार रात यहां एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गयीं। भारतीय शतरंज के सबसे बड़े योद्धा आनंद ने इस बार फैसला किया है कि वह ओलंपियाड में उतर कर देश को स्वर्ण पदक दिलाएंगे। आनंद 12 साल के लम्बे अंतराल के बाद टीम में शामिल हो रहे हैं। आनंद के साथ पुरुष टीम में पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती, बी अधिबान और के शशिकरण रहेंगे। आनंद ने इस अवसर पर कहा, ॑इस बार हमारी टीम में अनुभव, कौशल, अटैक और डिफेन्स का एक सुपर संयोजन है। यह अब तक की सबसे अच्छी भारतीय टीम है और स्वर्ण जीतना इस बार हमारा सपना है।’