तरनतारन में खुली है कैमिस्ट स्टोर की दुकानें

तरनतारन, 28 सितंबर - (विकास मरवाहा) - ई फार्मेसी को लेकर आज इंडियन केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से बंद को लेकर जहां पूरे भारत में मेडिकल स्टोर बंद की खबरें आ रही हैं वहीं जिला तरनतारन में मेडिकल स्टोर के दुकानदारों की दो एसोसिएशन होने के कारण आज आधे मेडिकल स्टोर खुले हैं और आधे बंद है। इस संबंधी जानकारी देते हुए केमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के जिला चेयरमैन सुखबीर सिंह सग्गू ने बताया कि पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति होने के कारण आज दुकानें खोलने का फैसला किया गया था। ताकि आम लोगों को मुश्किलें ना सके। वहीं दूसरी ओर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान विमल अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन और इंडियन केमिस्ट एसोसिएशन के साथ है पूरे भारत बंद के मद्देनजर आज तरनतारन जिले की दुकानें बंद है।