गुजरात के गिर वन में अबतक 21 शेरों की मौत

अहमदाबाद, 02 अक्तूबर - पिछले 19 दिनों में अबतक गुजरात के गिर वन में डलखानिया रेंज सरसीया में 21 शेरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक 21 शेरों में से कम से कम 10 में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बीमारी या प्राकृतिक आपदा में शेरों के एक साथ खत्म हो जाने का खतरा है। वहीं जूनागढ़ से वन के मुख्य संरक्षक ने कहा कि किसी अन्य क्षेत्र में कोई शेर मृत नहीं पाया गया है। हमने समरदी क्षेत्र से 31 शेरों को बचाकर अलग रखा गया है। सभी शेरों का चेकअप किया जा रहा है और रोकथाम-संबंधी उपाय भी किए जा रहे हैं। बता दें कि बीते सोमवार को गुजरात वन विभाग ने शेरों की मौत की जानकारी दी थी। सरकार ने ये भी कबूल किया कि विषाणु संक्रमण के कारण भी कुछ शेरों की मौत हुई हैं।